- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
घरों के अंदर मीटर लगे होने से 15 हजार लोगों को थमा दिए 100-100 यूनिट ज्यादा के बिजली बिल
उज्जैन | खपत 156 यूनिट, 100 आंकलित खपत जोड़ी
विष्णु बाई छगनलाल निवासी क्षीरसागर के यहां 156 यूनिट बिजली की खपत हुई। मीटर रीडिंग में भी इतनी ही यूनिट आई। बिजली कंपनी ने 100 यूनिट आंकलित खपत जोड़ दी। इससे विष्णु बाई के यहां का बिल 256 यूनिट का हो गया। उन्हें 100 यूनिट का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा।
वास्तविक खपत 140, बिल 240 यूनिट का
अरुण कुमार निवासी क्षीरसागर के यहां 140 यूनिट बिजली की खपत हुई। बिजली कंपनी ने 100 यूनिट आंकलित खपत जोड़ दी। बिल हो गया 240 यूनिट का। इस यूनिट का उपयोग ही नहीं हुआ और अतिरिक्त यूनिट जोड़ दी गई।
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
घर में मीटर लगे होने का खामियाजा 15 हजार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बिजली कंपनी ने अप्रैल माह के जो बिल जारी किए हैं उनमें वास्तविक खपत के अलावा 100-100 यूनिट आंकलित खपत जोड़ दी है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मीटर घर के भीतर अंदर लगा है तो इसमें उनका क्या दोष है, बिजली कंपनी चाहे तो मीटर बाहर लगा दे। यह काम उनका है। इसमें हमें कोई एतराज नहीं है। क्षीरसागर क्षेत्र के लोगों को भी वास्तविक खपत के साथ में आंकलित खपत 100 यूनिट जोड़कर बिल दे दिए गए। सोमवार को रहवासी खेड़ापति जोन पहुंचे और आपत्ति जताई।
घर के बाहर मीटर लगवाएं
*जिन उपभोक्ताओं के मीटर घर में लगे हैं। उनके यहां 100 यूनिट आंकलित खपत जोड़कर दी जा रही है। लोग मीटर बाहर लगवाएं। एसके जैन, कार्यपालन यंत्री, बिजली कंपनी