हत्या के आरोपियों ने लोगों के सामने कान पकड़ लगाई उठक-बैठक

उज्जैन | बापूनगर में युवक की हत्या व आधा दर्जन महिला-पुरुषों पर जानलेवा हमले के आरोपियों की बुधवार को सारी हेकड़ी निकल गई। आतंक मचाने वाले ने उन्हीं लोगों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी, जिन्हें अभी तक धमकाते थे। पुलिस ने न सिर्फ आरोपियों को नंगे पैर चलवाया बल्कि कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई। लोग आरोपियों को देख टीआई से बोले- इन्हें ऐसी सजा दिलवाना कि जेल से न छूट पाए। बापूनगर निवासी उदय लौधी की हत्या से आक्रोशित परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को इंदिरानगर तिराहे पर अर्थी रख प्रदर्शन किया था। पुलिस ने भी भरोसा दिलवाया था कि 24 घंटे में आरोपियों का जुलूस निकालेंगे। उन्हें पूरे बापूनगर में कान पकड़कर घुमाया जाएगा। इसी के बाद बुधवार सुबह 11.30 बजे चिमनगंज टीआई अरविंद तोमर व अन्य पुलिसकर्मी मुख्य आरोपी चंचल मेहरा समेत चार आरोपियों को नंगे पैर लेकर बापूनगर पहुंचे। सबसे पहले मृतक के घर के पास ही उठक-बैठक लगवाई। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने लोगों को भी समझाया, आप सहयोग करो, हम आरोपियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि फिर कभी किसी को परेशान नहीं कर पाएंगे। चारों आरोपी भी कान पकड़ उठक-बैठक के दौरान यह कहते रहे कि गलती हो गई।

पांचवां आरोपी भी पुलिस हिरासत में

चिमनगंज मंडी पुलिस ने मुख्य आरोपी चंचल पिता राजेश मेहरा, नवीन उर्फ चीनू मेहरा निवासी बापूनगर, फारुख पिता इस्माइल शाह निवासी ग्यास का बाड़ा नामदारपुरा, महेश उर्फ कुल्हड़ पिता ईश्वर मीणा निवासी लालबाई-फूलबाई मार्ग को गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम को पांचवें आरोपी अंटू को भी हिरासत में ले लिया। अभी भी आधा दर्जन आरोपी फरार हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है।

Leave a Comment