दिन में पारा 1.3 डिग्री लुढ़का बूंदाबांदी के बाद बढ़ी उमस, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा

उज्जैन | शहर में बारिश का सिस्टम आगे निकल जाने के बावजूद स्थानीय बादल बने होने के कारण हल्की बारिश हो रही है। बुधवार की रात हुई बारिश के बाद गुरुवार दोपहर भी बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। हालांकि कुछ ही मिनट में बारिश रूक गई। इधर बारिश के बाद दिन के तापमान में 1.3 डिग्री की कमी आई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री रहा। शासकीय जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया शहर में बारिश के लिए फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। स्थानीय बादल बने होने के कारण आज बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। शहर में आैसत 36 इंच के मुकाबले अब तक मात्र मात्र 15.6 इंच बारिश ही हुई है।

Leave a Comment