- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
लोगों का आरोप- कॉलोनाइजर ने दूसरे के प्लॉट दिखाकर लाखों रुपए हड़पे
उज्जैन | इंदौररोड पर तपोधाम व कृष्ण वाटिका में लोगों को प्लाट दिखाकर कॉलोनाइज़र ने लाखों रुपए ले लिए, बाद में पता चला कि जिस जगह वह प्लाट देने को बोल रहा था वह उसकी है नहीं। 21 दिन पहले आगर मालवा में पदस्थ टीकाकरण अधिकारी ने कॉलोनाइज़र राजेश सबलोक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट की थी। जिसके बाद आधा दर्जन पीड़ित और सामने आए जिन्होंने थाने में आवेदन दिए हैं।
कॉलोनाइज़र सबलोक के खिलाफ 18 जुलाई को छावनी आगर में पदस्थ टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने प्लाट के नाम पर सवा आठ लाख रुपए धोखाधड़ी की रिपोर्ट की थी। बताया था कि उसे तपोधाम में प्लाट दिखाया व नहीं दिया, फिर कृष्ण वाटिका में ड्रा खुलने पर प्लाट के नाम पर सवा लाख लिए थे लेकिन वहां भी इसी तरह की धोखाधड़ी की। एसआई जेएस परमार ने बताया आधा दर्जन आवेदन कलोनाइज़र के खिलाफ और आए हैं। चार-पांच के कथन और शेष है फिर गिरफ्तारी की जाएगी। कृष्ण वाटिका में जहां लोगों को प्लाट दिखाए थे वह भूमि चिमन चौधरी व मनोज चौधरी की है।
इन्होंने दिए आवेदन: प्रकाश खंडेलवाल निवासी गोर्वधामनगर ने बताया उससे कॉलोनाइज़र ने 7 लाख रुपए लिए, इसी काॅलोनी के आयुष खंडेलवाल से 3 लाख, बाफना पार्क के गोपालसिंह से 1 लाख, सार्थकनगर इंदौर के नीरज देसाई से 3.50 लाख, मक्सीरोड महालक्ष्मीविहार निवासी तरुण प्रतापसिंह से 2.30 लाख, माधुरी शर्मा से 5 लाख व सरदारनगर इंदौर के तिलक अकोदिया ने भी 3.75 लाख की धोखाधड़ी होना बताया है।