- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
एसपी के साथ युवाओं में सेल्फी लेना बना चर्चा का विषय
उज्जैन । नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के प्रति युवक-युवतियों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसके अलावा शहर की कुछ संगठनों के पदाधिकारियों का भी पुलिस अधीक्षक प्रति विशेष लगाव देखा जा रहा है।
अभी तक कई संगठनों के पदाधिकारी, नेता उनके कार्यालय पहुंचकर सम्मान एवं अभिनंदन कर चुके हैं। इसके पीछे वजह कुछ भी हो लेकिन लोगों के लिये यह बात चर्चा का विषय है कि अधिकारी तो आते और जाते रहते हंै। लेकिन कुछ संगठनों के पदाधिकारियों को तो बस फोटो छपाने के लिये स्वागत सत्कार करना जरूरी रहता है। और इसके लिये वह वजह तलाशते ही रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित दशहरा मैदान पर मुख्य समारोह के दौरान कई युवा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर सेल्फी ले रहे थे।
हालांकि पुलिस अधीक्षक ने जब इनकार नहीं किया तो अन्य युवाओं का उत्साह बढ़ गया और उन्होंने ने भी आगे बढ़कर एसपी के साथ सेल्फी ली। उन्होंने जब यह देखा तो उन्होंने एसपी के पास जाकर आपत्ति ली। थोड़ी देर के लिये सेल्फी लेना का क्रम टूट गया। लेकिन समारोह के समापन के पश्चात कई युवा फिर से एसपी अतुलकर के पास पहुंचे और उन्होंने सेल्फी ली। इसको लेकर वहां पर मौजूद लोगों में कई तरह की प्रतिक्रिया रही। युवा सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। एसपी जहां भी जाते हैं, जहां पर सेल्फी लेने के कारण व्यवस्था स्थिति बिगड़ जाती है।