- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का जायजा, गंदगी पर जमकर बिफरे
उज्जैन । रतलाम रेल मंडल के डीआरएम महेश कुमार शर्मा ने गुरुवार सुबह उज्जैन रेलवे स्टेशन का आकस्मिक दौरा किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में चारों और गंदगी और अन्य अव्यवस्थाएं देख वे बिफर पड़े।
उन्होंने सख्त लहजे में स्टेशन अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए यहां तक कर कह दिया कि आप लोग काम करना नहीं चाहते हंै इसीलिए ऐसा हालात पैदा हो रहे हैं। रेलवे विभाग द्वारा इन दिनों पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्टेशन को साफ-स्वच्छ किया जा रहा है। उज्जैन में भी स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की जा रही है।
गुरुवार को रतलाम रेल मंडल के डीआरएम महेश कुमार शर्मा ने सुबह अचानक उज्जैन रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो स्वच्छता पखवाड़े की पोल खुल गई। विशेष बोगी से पहुंचे डीआरएम ने जैसे ही निरीक्षण शुरू किया तो उनका सामना गंदगी व कचरों के ढेरों से हुआ। स्टेशन के बाहर पार्किंग स्टैंड के समीप गंदगी और उससे उठ रही दुर्गंध पर वे नाराज हुए। उन्होंने स्टेशन को तत्काल सफाई करने के निर्देश के साथ चल रहे अधिकारियों को दिए। स्टेशन के बाहर स्थित चार पहिया पार्किंग लेन में फ्री पार्किंग का बोर्ड नहीं लगे पाए जाने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक आरडी त्रिवेदी की जमकर खिंचाई की।
इस पर स्टेशन अधीक्षक ने सफाई देते हुए कहा फ्री पार्किंग बोर्ड लगाने पर जीआरपी वाहन चोरी जाने पर रेलवे पर केस लगाने की बात कहती है। यह सुनते ही डीआरएम ने नाराज होते हुए कहा कि तुम बोर्ड लगाओं, तुम्हे किस से अनुमति लेने की जरूरत है। रही बात जीआरपी पुलिस द्वारा केस लगाने कि तो लगाने दो। रेलवे पर ऐसे कई केस चल रहे हैं। डीआरएम यहां से बाहर निकले तो मुख्यद्वार के नीचे एक ठेला पड़ा मिला उन्होंने तत्काल हटाने के आदेश दिये। डीआरएम यहां से सीधे रिजर्वेशन अकाउंट पर पहुंचे जहां उन्होंने मशीन से टोकन निकलवा कर देखा। टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ देख कर डीआरएम एक बार फिर झल्ला गये। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को कहा कि जब टोकन व्यवस्था लागू है तो फिर टिकिट खिड़की पर लोगों की भीड़ क्यों लग रही है।
इन्हें यहां से तत्काल हटाया जाए। यहां पर डस्टबिन नहीं देख कर भी डीआरएम स्टेशन अधीक्षक पर नाराज हुए और तत्काल डस्टबिन रखने के आदेश दिये। डीआरएम ने जनरल टिकट विडो का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्हें गंदगी से सामना करना पड़ा। यहां रखी डस्टबीन कचरे से भरी पड़ी थी। वहीं जमीन पर जगह जगह गंदगी पसरी हुई थी। यहां से डीआरएम आगे बढ़े और एसक्प्रेस फूड प्लाजा पहुंचे। यहां उन्होंने पानी और दूध की बोतलों पर बेंच नंबर और एक्सपायरी डेट देखी। और भोजनालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने यहां से सांभर और तेल के सेम्पल लिये जाने के आदेश दिये। डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 1 का निरीक्षण किया तो उन्हें रेल पटरियों पर भी गंदगी पसरी हुई दिखाई दी। वहीं नालियों पर जालियां नहीं लगने होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। डीआरएम ने प्लेटफार्म पर दिव्यांगजनों के लिये ट्राईसिकल उपलब्ध है का बोर्ड नहीं लगा देख कर यहां पर तत्काल बोर्ड लगाने के निर्देश साथ चल रहे अधिकारियों को दिये। कुल मिलाकर निरीक्षण के दौरान डीआरएम कुछ उखड़े उखड़े से दिखाई दिये। उनके चेहरे पर झलक रहीं नाराजगी से साफ दिख रहा था कि वह यहां कि व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं है। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी हर्ष चौहान और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
खामियां मिली हैं….
स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान कुछ खामिया और कमिया मिली है। जिन्हें दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
महेश शर्मा, डीआरएम, रतलाम रेल मंडल