- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
चरक अस्पताल में बेड टू बेड परोसेंगे सुरक्षित तरीके से खाना
उज्जैन | जिला अस्पताल परिसर में शौचालय के समीप संचालित भोजनशाला को हटाया जाएगा। उसे दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। इससे खाने में संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा तथा भोजनशाला का संचालन ठीक से हो सकेगा।
वर्तमान में जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुराने भवन में भोजनशाला का संचालन होता है। यहां खाद्य सामग्री को सुरक्षित रखने की भी समस्या है। पास में ही शौचालय है। इससे भोजन में संक्रमण का खतरा बना रहता है। अब अस्पताल प्रशासन ने तय किया है कि मरीजों को हाइजेनिक भोजन दिया जाएगा। खाना पूरी तरह से पैक होगा। स्टाफ को भी ग्लोब्ज, कैप आदि पहनना अनिवार्य किया है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि मरीजों को सुरक्षित तरीके से भोजन मिल सके। सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया ने बताया शौचालय के पास से भोजनशाला को हटाया जाएगा। मरीजों को हाइजेनिक भोजन दिया जाएगा।
मशीन से बनेगी रोटी
जिला अस्पताल प्रशासन भोजनशाला में रोटी बनाने की मशीन लगवाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। मशीन लगने से स्टाफ कम लगेगा, भोजनशाला के स्टाफ से अस्पताल के दूसरे काम लिए जा सकेंगे। समय की बचत होगी, जल्द रोटी तैयार हो सकेगी। उसकी क्वालिटी अच्छी मिलेगी।