जिले के 355 विद्यार्थी भोपाल रवाना

विगत शिक्षा सत्र में कक्षा 12 वीं में उच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए बच्चों को भोपाल में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री द्वारा लेपटॉप खरीदी के लिये 25-25 हजार रुपये की राशि वितरित की जायेगी। इसके लिये जिले के 355 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिन्हें सुबह दशहरा मैदान स्कूल से बसों में शिक्षकों के साथ रवाना किया गया।शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश शासन द्वारा लेपटॉप खरीदी के लिये 25-25 हजार रुपये की राशि समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री द्वारा वितरित की जाना है।

इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि उज्जैन जिले के 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 355 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से विद्यार्थियों को 10 बसों में प्रत्येक बस में 3-3 शिक्षकों की मौजूदगी में भोपाल रवाना किया गया। बताया जाता है कि बच्चों के भोजन की व्यवस्था बैरागढ़ में रहेगी। यहां भोजन के बाद बच्चे सीधे कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होंगे। बच्चों व शिक्षकों के साथ पांच स्कूलों के प्रिंसिपल को भी भोपाल रवाना किया गया है।

Leave a Comment