15 दिन पहले अतिक्रमण हटाया, अब मंदिर के पीछे खुल गयी दुकानें

उज्जैन | महाकाल मंदिर के आगे हार-फूल से लेकर खान-पान की दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को नगर निगम व मंदिर प्रबंध समिति द्वारा हटाए 15 दिन ही हुए हैं और अब लोगों ने मंदिर के पीछे जाकर अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली। यही नहीं मंदिर के निर्गम गेट पास अब लोग दोपहिया वाहन तक रखने लगे हैं।

8 नवंबर को नगर निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन व महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं डिप्टी कलेक्टर प्रदीप सोनी के निर्देशन में निगम की गैंग व समिति के कर्मचारियों ने मिलकर मंदिर क्षेत्र के आगे वाले हिस्से में मुहिम चलाकर हार-फूल, चाय, नाश्ता, मिठाई, पूजन सामग्री, प्रसाद आदि की दुकानों व होटलों के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। दो दिन चली मुहिम में गैंग ने सामग्री जब्त कर हजारों का जुर्माना लगाया था। इसका उद्देश्य सड़क पर रखा सामान हटाकर आवागमन की जगह चौड़ी कर श्रद्धालुओं को सुविधा देना था लेकिन कार्रवाई को 15 दिन हुए और अब लोगाें ने मंदिर के पीछे अतिक्रमण कर लाइन से ठेले-गुमटी लगाकर दुकानें खोल ली। मंदिर प्रशासक ने पिछले दिनों मंदिर पुलिस चौकी पर कार्रवाई कर यहां वाहन रखने पर प्रतिबंध लगाकर नई व्यवस्था बनाई तो लोगों ने अब निर्गम गेट के बाहर गलत तरीके से दोपहिया वाहन रखने शुरू कर दिए। मंदिर के पिछले हिस्से में 50 से अधिक हार-फूल, प्रसाद और पूजा सामग्री सहित चाय-नाश्ते की दुकानें खोल ली गई। भीड़ होने पर अावागमन में दर्शनार्थियों को परेशानी होती ही है। अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती है। गेट पर वाहन रखने से भी अव्यवस्था हा़े रही है। प्रशासक सोनी ने कहा अभी वे शहर से बाहर हैं। लौटने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। प्रशासक सोनी ने नोटिस देकर कार्यालय के बाहर लगा सांची पार्लर व कुछ अन्य अस्थाई दुकानें हटवाई थी, जो अब फिर से उसी जगह पर लग रही है।

आयुक्त बोले-कार्रवाई कर हटाएंगे अतिक्रमण
जिन लोगों ने पुरानी जगह पर फिर से या मंदिर के पीछे नई जगह पर अतिक्रमण कर लिया है, उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ. विजय कुमार जे, आयुक्त नगर निगम

Leave a Comment