- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
शासकीय दीवारों को नारों व पोस्टरों से मिली मुक्ति, उकेरे आकर्षक चित्र
उज्जैन | माधव कॉलेज की शासकीय बाउण्ड्री से लेकर चरक भवन तक की बाउण्ड्री वॉल पर लोगों ने भद्दे नारे और पोस्टर चिपकाकर दीवारों को रंगीन कर दिया गया था। नगर निगम द्वारा करीब दो किलोमीटर लम्बी शासकीय बाउण्ड्री की पुताई कराने के बाद उस पर आकर्षक चित्र उकेरे जा रहे हैं जिसकी लोगों द्वारा सराहना की गई।
देवासगेट से लेकर बीमा चौराहे तक माधव कॉलेज, जिला चिकित्सालय, चरक भवन और उसके बाद नगर निगम की लम्बी बाउण्ड्री वॉल हैं। शासकीय बाउण्ड्री वॉल पर राजनीतिक दलों सहित निजी विज्ञापन करने वालों ने भद्दे नारे और पोस्टर चिपका दिये थे। इस पूरे मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है जो विज्ञापनों से रंगी दीवारों को देखकर संकुचित होते थे। नगर निगम द्वारा वर्तमान में देवासगेट से लेकर चरक भवन तक रंगी दीवारों की पुताई कराने के साथ आकर्षक चित्र उकेरे जा रहे हैं। माधव कॉलेज के बाहर बने चित्रों को लोगों ने सराहते हुए नगर निगम की पहल की सराहना भी की। कॉलेज के छात्र रविश पंड्या निवासी राजीव नगर ने बताया कि शासकीय दीवारों पर निजी विज्ञापन करना प्रतिबंधित है बावजूद इसके अनजान लोग भद्दे नारे लिख जाते हैं जिनसे लोगों का कोई सरोकार नहीं होता। इसी प्रकार छात्रा मनीषा शर्मा निवासी मालीपुरा ने बताया कि दीवारों की पुताई के बाद आकर्षक चित्रों से अच्छा संदेश जायेगा। यहीं से आटो संचालित करने वाले महेन्द्र वाडिया निवासी सिंधी कालोनी ने बताया कि नगर निगम को सभी शासकीय दीवारों से भद्दे विज्ञापन हटाकर अच्छे संदेश देने वाले चित्र और नारे लगवाना चाहिये।
इधर लोगों को रास नहीं आई पुताई
हरिफाटक ब्रिज की चौथी टांग जो कि चारधाम मंदिर की ओर जाती है। इस ओर ब्रिज की बाउण्ड्री पर पिछले दिनों नगर निगम ने पीले और काले रंग की पट्टी बनाकर पुताई करवाई गई थी। इस पुताई को अभी 15 दिन भी नहीं बीते कि यहां से गुजरने वाले गुटखा पाउच के शौकीनों ने पीक मारकर पूरी दीवारें गंदी कर दीं। अब बाउण्ड्री ऐसी लग रही है कि वर्षों से यहां सफाई ही नहीं हुई।