- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
पुलिस सुरक्षा में उज्जैन में पद्मावत रिलीज, कोई विरोध नहीं
उज्जैन | अन्तत: कड़ी सुरक्षा के बीच नगर के पीवीआर तथा मेटरो क्षविगृह में संजयलीला भंसाली की पद्मावत फिल्म रिलीज कर दी गई। दोनों ही टॉकिजों में पुलिस को भारी सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा। इधर पद्मावत का भी विरोध करने वालों के डर से दर्शक भी डरे सहमे और सीमित संख्या में ही टॉकिज पहुंचे।
पीवीआर पर मेनेंजर संजयसिंह तथा अबदुल रौफ ने फिल्म रिलीज होने की जानकारी देते हुए बताया कि टॉकिज नंबर दो में पद्मावत के चार शो आज दिखाए जाएंगे। कल शो चलेंगे या नहीं अभी तय नहीं है। इधर सीएसपी सतीश समाधिया और नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर पीवीआर की सुरक्षा में तैनात है। यहां नीलगंगा, नानाखेड़ा व नागझिरी थाना सहित पुलिस लाइन से बल बुलाया गया है। चारों शो चलने तक पुलिस पहरा देगी। पहला शो पीवीआर में ११.१५ बजे शुरू हुआ जिसका विरोध करने कोई नहीं आया।
पुराने शहर में मेटरों टॉकिज में भी पद्मावत रिलीज हुई । यहां एसआई पृथ्वीसिंह तोमर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए थे। खारा कुआ थानासा, कोतवाली तथा महाकाल थाने से पुलिस बल, महिला पुलिस बल बुलवाया गया था। पहला शो यहां भी बिना किसी प्रभावी विरोध के शुरू हो गया। मेटरों टॉकिज में भी चार शो दिखाए जाना है। दोनों ही टॉकिजों में पहले शो में डरते डराते कुछ दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से रिलीज को हरी झण्डी मिलने तथा इन्दौर में पिछले सप्ताह फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद भी लोगों में फिल्म देखने के प्रति डर का माहौल नजर आया।