- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
छोटे पुल से नदी में कूद रही महिला को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
उज्जैन | रामघाट स्थित छोटे पुल पर महिला आत्महत्या की नीयत से पहुंची। यहां मौजूद लोगों ने महिला के इरादे भांपते हुए उसे पकड़ कर जीवाजीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाने से महिला भागने की कोशिश कर रही थी जिसे जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो उसे नाखून मारकर घायल कर दिया।
सिमरन पति इकबाल निवासी जूना सोमवारिया सुबह रामघाट स्थित छोटे पुल पर आत्महत्या की नीयत से पहुंची थी। उसने अपने दोनों हाथ मफलर से बांध लिये थे और नदी में कूदने वाली थी उसी दौरान यहां मौजूद लोगों ने सिमरन को देखा और नदी में कूदने से पहले पकड़ कर जीवाजीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाने में कुछ देर बैठने के बाद सिमरन ने यहां से भागने का प्रयास किया जिसे रोकने के प्रयास में यहां मौजूद आरक्षक जितेन्द्र सिसौदिया घायल हो गया। उसके हाथ में सिमरन ने नाखून मार दिये थे। यहां महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर सिमरन से पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि उसका पति इकबाल भटियारा है और एक बेटा भी है। पुलिस द्वारा इकबाल की तलाश की गई। हालांकि महिला के चेहरे व अन्य स्थानों पर मारपीट के निशान थे और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।