- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
यह है तरीके, जिन से चल रहा था लाखों रुपए का आईपीएल सट्टा
उज्जैन | गुरुवार रात ८.३० बजे साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आगर रोड स्थित सांदीपनि कॉलेज के पीछे प्रेम नगर एवन्यू के मकान में चल रहे आइपीएल सट्टा कारोबार के ठिकाने पर दबिश दी, जहां से शहर के कुख्यात सट्टा कारोबारी और स्कूल संचालक बिल्लू राय सहित उसके साथी राकेश यादव को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के हिसाब किताब के रजिस्टर के साथ लैपटॉप, वाइस रिकार्डर, लिंक सिस्टम मशीन, १५ मोबाइल, टीवी व अन्य सामान जब्त किया है। दोनों आरोपी संभाग के सभी जिलों से प्रतिदिन लाखों रुपए का क्रिकेट सट्टा बुक रहे थे, जिन्होंने गुजरात एक बुकी से लिंक ले रखी थी, इस कारोबार के लिए बदमाशों ने अत्याधुनिक लिंक मशीन और एक वाइस रिकॉर्डर भी खरीद रखा है। इस कार्रवाई मेंं भी साइबर टीम ने क्षेत्रिय थाना पुलिस को बगैर जानकारी दिए दबिश मारी है।
साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे ने बताया कि आगर रोड स्थित सांदीपनि कॉलेज के पीछे प्रेम नगर एवेन्यू के सुनसान मकान में आइपीएल के सट्टा कारोबार के बारे में सूचना मिली थी, इस पर १० सदस्यीय टीम ने मिलकर रात को कार्रवाई की, जहां से शहर का सबसे बड़ा सट्टा खाइवाल फाजलपुरा निवासी बिल्लू राय व उसके साथी राकेश यादव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने १५ मोबाइल, लैपटॉप, अटैची में रखी अत्याधुनिक लिंक मशीन, वाइस रिकॉर्डर व लाखों रुपए के सट्टा कारोबार हिसाब के रजिस्टर जब्त किए हैं। पकड़ाए दोनों आरोपी के खिलाफ टीम ने सट्टा एक्ट में कार्रवाई के साथ १५१ में कार्रवाई की है।