- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
सुबह बालिका की मौत के बाद युवक ने सल्फास खा ली ।
उज्जैन। ग्राम बोरखेड़ा में रहने वाली बालिका ने कल अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा ली थी जिसकी तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही बोरखेड़ा पहुंची तो यहां रहने वाले युवक ने भी सल्फास खा ली। युवक के मामा ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया है।
पूजा पिता विष्णुलाल परमार निवासी बरखेड़ा देवास ने कल अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा ली थी। परिजनों ने उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां तड़के उपचार के दौरान पूजा की मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी बोरखेड़ा गांव पहुंची ही थी कि यहां रहने वाले संदीप पिता नानूराम 20 वर्ष ने भी सल्फास खा ली। हालत बिगडऩे पर मामा मुकेश पिता रामचंद्र ने उससे पूछा कि क्या हुआ तो संदीप ने बताया कि मैंने सल्फास खा ली है।
मामा मुकेश उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे इंदौर रैफर कर दिया। मुकेश ने बताया कि संदीप निजी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है और उसका विवाह हो चुका है लेकिन उसकी पत्नी मायके गई है। संदीप अपने मामा के घर रहकर ही पढ़ाई करता था, उसने सल्फास क्यों खाई इसकी जानकारी किसी को नहीं। वहीं बालिका के परिजन भी आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं जानते। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।