- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पूर्व बीजेपी पार्षद के घर में घुसकर 3 लाख की चोरी
उज्जैन। चोरों ने दो भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जिनमें से सुदामा नगर में रहने वाले पूर्व पार्षद के घर में घुसकर 3 लाख के जेवर व नगदी चोर कर बदमाश ले गये वहीं मंडल अध्यक्ष की कार भी बदमाशों ने चोरी की। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
सुदामा नगर में रहने वाले पूर्व पार्षद हुकुमचंद राय के भतीजे अजय राय पिता नीमेश राय ने बताया कि हुकुमचंद राय व उनका पुत्र बीती रात करीब 12 बजे घर से लगी दुकान के पास वाले कमरे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात बदमाश दुकान का शटर खोलकर घर में घुसा और राय के कमरे से होता हुआ अंदर मंदिर वाले कमरे में पहुंचा।
यहां रखी गोदरेज का लॉकर खोलकर उसमें से नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। सुबह 4 बजे हुकुमचंद राय रोजाना की तरह नींद से जागे तो गोदरेज खुली देखी साथ ही सामान बिखरा था। उन्होंने ऊपर के कमरे में सो रही पत्नी व पुत्रियों से पूछताछ की जिस पर परिवारजनों नेअनभिज्ञता जाहिर की तो पुलिस को सूचना दी गई।
यह सामान हुआ चोरी
अजय राय के अनुसार हुकुमचंद राय की पुत्री के विवाह की तैयारी के चलते सोने-चादी के जेवर खरीदे थे जिनमें सोने के दो जोड़ कान के बाले, दो पेंडिल, 20 मोती, सोने की चैन, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र सहित 500 ग्राम चांदी के जेवर, हजारों रुपये कीमत की आर्टिफिशियल ज्वेलरी थे जबकि 10 हजार नकद, 5 हजार की चिल्लर शामिल हैं।
सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
हुकुमचंद राय के मकान के आसपास रहने वाले लोगों के घर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनमें एक युवक रात 2.15 बजे सिंदूरिया रंग की टीशर्ट, बरमुडा पहने सिर पर टोपा लगाये जाता हुआ दिखाई दे रहा है। उक्त युवक ने यहां सड़क किनारे खड़ी कारों के गेट खोलने का प्रयास भी किया वहीं दूसरे मकानों में घुसने की कोशिश भी की थी।
मंडल अध्यक्ष की कार चोरी
भाजपा दौलतगंज मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता की घर के बाहर खड़ी कार एमपी 13 बी 5551 भी अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। अभी तक चोरी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।