- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
शहर में बढ़ रही बाइक होने चोरी की वारदातें
उज्जैन। शहर में बाइक चोरी होने की वारदातों लगातार हो रही हैं। बदमाश मौका पाते ही दिन अथवा रात बाइक एवं अन्य वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। इन मामलेंा में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया हे।
माल गोदाम रेलवे स्टेशन परिसर से कोई बदमाश मौका पाकर चोरी करके ले गया। मामले में जीआरपी में शिकायत की गई है। इसके बाद मामला देवास गेट थाने पर भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक रवि कुमार पिता मोहनलाल शर्मा निवासी गणेश मंदिर के पास अलकापुरी देवास निवासी उज्जैन आया था। उसने अपनी बाइक माल गोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी की और उससे बाद प्लेटफार्म पर अपनी मां को लेने के लिए पहुंचा और जब वापस रेलवे स्टेशन परिसर में आया तो वहां से बाइक नदारत थी। बदमाश मौका पाते ही कुछ देरी में ही मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर हो गए।
बाइक की कीमत २0 हजार रुपए बताई गई है। बाइक चोरी होने के मामले में माधव नगर पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं। धनवंतरी मार्ग प्रिय निवासी आदर्श पिता महेश जायसवाल एमआर है।
महेश जायसवाल की बाइक क्र. एमपी 09 एनएस 1307 घर के समीप खड़ी हुई थी, जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया। वहीं बाहर भार्गव नगर निवासी वरुण पिता अरविंद बत्रा की बाकइ क्र. एमएपी 13 एमजे 9१17 देवास रोड स्थित दुर्गा प्लाजा के सामने से चोरी हो गई। दोनों मामलों में माधव नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी प्रकार योगीपुरा निवासी राजवर्धनसिंह पिता प्रतापसिंह राठौर की बाइक नृसिंहघाट से चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है।