- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल में अब वृद्ध महिला मूर्छित
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास आरंभ होने के बाद से अब तक 2 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं श्रद्धालुओं को लंबी कतार में थकान व घुटन जैसी स्थितियों का सामना भी करना पड़ रहा है। आज सुबह 8.30 बजे के लगभग सामान्य कतार में एक वृद्ध महिला मूर्छित हो हो गई।
श्रद्धालुओं ने चिल्ला पुकार मचाई तो पुलिस गार्ड ने वृद्ध महिला को कतार से निकाल कर खुले स्थान पर बैठाया तथा पानी पिलाकर मीठी चिरौंजी मिश्री खिलाई। जब कुछ देर में महिला सामान्य हो गई तो उसे विशेष मार्ग से प्रवेश देकर दर्शन भी कराए। घटना के समय मौके पर सामान्य कतार दर्शन व्यवस्था में पुलिस आरक्षक बृजेंद्रसिंह भारती भी ड्यूटीरत थे।
उन्होंने कहा कि महिला को घबराहट होकर बार बार चक्कर आ रहे थे, उनके साथ कतार में चल रहे अन्य श्रद्धालुओं ने इससे अवगत कराया, तो हमने वृद्ध महिला को कतार से बाहर लाकर खुले स्थान में बैठा कर पानी, मिश्री, रेवड़ी खिलाकर सामान्य स्थिति होने तक नजर रखी। इसके बाद महिला को शीघ्र दर्शन करवा कर घर के लिए रवाना किया।वीआईपी के लिए पौन घंटा रुकी रही लाइन: आज सुबह 9.15 से १० बजे तक वीआईपी लोगों के गर्भगृह में दर्शन करने के कारण सामान्य कतार रुकी रही। इस दौरान आम दर्शनार्थी परेशान होते रहे।
24 घंटे में 47 मरीज आए 11 को हाई बीपी
महाकाल मंदिर में बीते 24 घंटे में 47 मरीज घबराहट तथा अन्य उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र तथा महाकाल डिस्पेंसरी पहुंचे। ११ श्रद्धालुओं को ब्लड प्रेशर अधिक होने घबराहट हो रही थी। वहीं 7 मरीजों को ब्लड प्रेशर लो होने से घबराहट हो गई थी, जिन्हें उपचार दिया गया। डिस्पेंसरी में मौजूद फार्मासिस्ट मनोज टाकले ने बताया कि मरीजों को तुरंत उपचार दिया जा रहा है।