उत्तर पश्चिम हवाओं ने मौसम में घोली ठण्डक

उज्जैन। पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुल गई है। उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही तेज हवाओं और आसमान में बादल छाये रहने के कारण मौसम ठण्डा बना हुआ है।
मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि शहर की औसत बारिश 850 मिमी रहती है और अब तक बारिश 750 मिमी दर्ज हो चुकी है। बारिश का आंकड़ा औसत से मात्र 100 मिमी दूर है।

मौसम में ठण्डक घुलने के पीछे गुप्ता बताते हैं कि उत्तर प्रदेश व राजस्थान में लगातार हो रही बारिश और उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ आसमान में लगातार बादल छाये रहने के कारण पारा लुढ़का है और लोग तेज ठण्ड महसूस कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। पिछले 24 घंटों में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Comment