- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
दिव्यांग पार्क: सभी के लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा
उज्जैन। देश के सबसे बड़े दिव्यांग पार्क का लोकार्पण 24 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। दिव्यांग पार्क में दिव्यांगों के अलावा अन्य लोग भी नि:शुल्क रूप से प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि अभी प्रवेश का समय निर्धारित नहीं किया गया है। शहरवासियों की परिकल्पना को साकार करते हुये २.५० हेक्टैयर भूमि पर ३ करोड़ की लागत से इसका निर्माण करवाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी को समर्पित अनुभूति उद्यान (दिव्यांग पार्क) बनकर तैयार हो चुका है। प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं सीईओ की मेहनत से शहर को सबसे बड़ी सौगात मिली है।
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास को दृष्टिगत रखते हुये उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। अनुभूति उद्यान (दिव्यांग पार्क) का भ्ूामिपूजन २३ सितम्बर २०१७ को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। एक वर्ष की अवधि में दिव्यांग पार्क बनकर तैयार हो चुका है।
तीन करोड़ की लागत से बना
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा कोठी पैलेस सिंहस्थ मेला कार्यालय के समीप अनुभूति उद्यान (दिव्यांग पार्क) का निर्माण २.५० हैक्टेयर भूमि पर करवाया गया है। इस धनराशि में से १९३.२७ लाख सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की शिप्रा योजना अंतर्गत एवं १०६.१३ लाख रूपये उज्जैन विकास प्राधिकरण की गैर योजना मद से व्यय किये गये हैं। पार्क की भ्ूामि पर पहले कुछ अतिक्रमण था जिसे प्राधिकरण द्वारा काफी प्रयास के बाद हटाया गया।
पार्क की ये खासियत
अरोमा पार्क में दिव्यांग सुगंध के माध्यम से फूल पौधों व पेड़ों के बारे में अनुभूति कर सकेंगे। ठ्ठ ओरिएंटेशन सेंटर में विद्यमान ब्रेन संकेत का काम कृत्रिम झरने, विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के कलरव, ध्वनि व स्पर्श से भी अनुभूति प्राप्त कर सकेंगे। ठ्ठ कांटे रहित पौधों, फल, बैर आषधियुक्त पौधों को भी स्पर्श कर उनकी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे दिव्यांग। ठ्ठ आडियो म्यूजिक सेंटर में गायन वाद्य बजाने, संगीत सीखने के लिये सीडी व न्यूज उपलब्ध रहेगी। ठ्ठ ओपन एयर थियेटर में दिव्यांगजन अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दे सकेंगे।
दिव्यांगों को यह मिलेगी सुविधायें
दिव्यांग पार्क में आने वाले दिव्यांगों एवं बच्चों के लिये कई सुविधायें उपलब्ध रहेंगी, जिनमें एन.एच.एफ.डी.सी. दिव्यांगजन क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रशिक्षणकेंद्र, दिशा निर्देश केंंद्र, एक्यूप्रेशर पाथवे, हॉल ऑफ फेम (प्रदर्शनी), आडिया म्यूजिक सेंटर, इंडोर/आउटडोर गेम, रिफ्रेशमेंट सेंटर, मनोरंजन केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, सेंसर पार्क, सुविधा घर आदि शामिल हैं।
महत्वपूर्ण उपलब्धि…
देश के सबसे बड़े दिव्यांग पार्क का लोकार्पण २४ सितम्बर को होने जा रहा है। इसे मैं अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि मानता हूँ। दिव्यांग पार्क में दिव्यांगों के आमोद प्रमोद एवं एक्सरसाईज के लिये सभी प्रकार के प्रबंध किये गये हैं। जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण