- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
बदमाशों के संपर्क जांच रही पुलिस
उज्जैन। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदमाशों की गैंग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फायरिंग, चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। कल पुलिस ने इस गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाल दिया जबकि अब पकड़ाये बदमाशों के संपर्क और उन्हें प्रश्रय देने वालों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया हत्या के मामले में जेल से सजा काटकर आये दुर्लभ कश्यप पिता मनोज कश्यप निवासी अब्दालपुरा ने स्वयं को बड़ा अपराधी बनाने के लिये बदमाशों की गैंग तैयार की और फेसबुक व व्हाट्सअप पर हत्या, प्राणघातक हमला, चाकूबाजी, हाथ पैर तुड़वाने के लिये सुपारी के पोस्ट भी डाले। बदमाशों द्वारा पिछले दिनों काजीपुरा, अंकपात मार्ग, जीवाजीगंज थाना क्षेत्र, दुर्गा कालोनी में फायरिंग व चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास भी किया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्लभ कश्यप सहित उसकी गैंग के लक्की बंसल निवासी संजय नगर, रितेश सिंह जादौन निवासी नलिया बाखल, राहुल माली निवासी रंजीत हनुमान, शंकर खरे निवासी संजय नगर, रोहित इकले निवासी आनंद नगर, सूरज नरवले निवासी मालनवासा, अमन मालवीय निवासी महानंदा नगर, गोलू उर्फ शाईन निवासी न्यू राजीव नगर, आदित्य चावरे निवासी वाल्मिकी कालोनी, रेाहित मालवीय निवासी भेरूनाला, रोहित शोकटिया निवासी नयापुरा, अंकित गेहलोत निवासी तिलकेश्वर, नितेश कनोजिया निवासी कमरी मार्ग, मीतू उर्फ कुशाग्र सोनी निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया जबकि मौके से राहुल कनोजिया निवासी दानीगेट, अनुराग पंड्या निवासी अब्दालपुरा भाग गये। पुलिस ने बताया उक्त बदमाशों की गैंग को किन लोगों ने प्रश्रय दिया। अब तक कितने लोगों से सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम दिया इसकी जांच की जा रही है।