प्रेमी जोड़ा खिलचीपुर नाके से पकड़ाया

उज्जैन। एक माह पूर्व उदयपुर से किशोरी को प्रेम प्रसंग में फंसाकर युवक उज्जैन ले आया। यहां युवक खिलचीपुर नाका क्षेत्र में किराये का मकान लेकर किशोरी के साथ रहने लगा। राजस्थान पुलिस ने सुबह युवक को किशोरी के साथ हिरासत में लिया और चिमनगंज थाने में बैठाकर पूछताछ शुरू की।
सूरज उर्फ कालू पिता रामअवतार भारती 20 वर्ष निवासी टोंक 28 सितम्बर को जयपुर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को प्रेम प्रसंग में फंसाकर उज्जैन ले आया। यहां खिलचीपुर नाका स्थित चंदन नगर में संजू कुशवाह का मकान किराये से लेकर दोनों रहने लगे। सूरज ने बताया कि वह किशोरी को साथ लेकर माता मंदिर में गया था और वहीं एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। जिसके बाद दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे यहां तक कि किशोरी ने मांग भरकर मंगलसूत्र भी पहन लिया था।

सूरज उज्जैन में रहकर पेंटर का काम करने लगा, जबकि उसने मकान मालिक को किराया एडवांस में जमा कराया था। इधर किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट पर राजस्थान पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक और किशोरी की तलाश में उज्जैन पहुंची। यहां चिमनगंज पुलिस की मदद से खिलचीपुर नाके पर रहने वाले संजू कुशवाह के मकान पर दबिश देकर यहां से सूरज उर्फ कालू सहित किशोरी को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ प्रारंभ की है।

2003 को 2000 किया
पुलिसने बताया कि किशोरी के आधार कार्ड में जन्म का सन 2003 लिखा हुआ है जिसे सूरज ने काटछांट कर 2000 कर लिया और उसी के आधार पर वह किशोरी को बालिग भी बता रहा है जबकि किशोरी की वास्तविक उम्र 15 वर्ष है।

मकान मालिक भी शंका में
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि बिना पुष्टि और पहचान के किसी व्यक्ति को मकान किराये पर देना और उसकी सूचना थाने में नहीं देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। घर से भागे युवक व किशोरी की सूचना संजू द्वारा थाने में नहीं दी गई थी।

Leave a Comment