- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
ढाबे से पकड़ी चार पेटी अवैध शराब, थाने पहुंचते ही गायब
उज्जैन। बीती रात पुलिस ने एक ढाबे से 4 पेटी अवैध शराब पकड़ी, इंदौरगेट क्षेत्र में रहने वाले युवक को हिरासत में भी लिया, लेकिन थाने पहुंचने तक उक्त शराब गायब हो गई और आरोपी को भी थाने से कुछ देर बाद छोड़ दिया गया जो पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हरिफाटक ब्रिज इंदौर बायपास रोड़ पर स्थित ढाबे से 4 पेटी अवैध शराब एक आरक्षक व एक सैनिक ने मिलकर पकड़ी साथ ही इंदौरगेट क्षेत्र में रहने वाले युवक को हिरासत में भी लिया। आरक्षक और सैनिक दोनों अलग-अलग थानों के थे। युवक को शराब के साथ लेकर थाने के लिये रवाना हुए लेकिन थाने पहुंचने के पहले ही 4 पेटी अवैध शराब गायब हो गई जबकि हिरासत में आये युवक को थाने में बैठाया गया। यहां उक्त युवक को छुड़ाने के लिये शराब कंपनी मैनेजर, ढाबा संचालक पहुंचे।
आरक्षक ने युवक को छोडऩे के लिये मीटिंग की और रातोंरात शराब और युवक दोनों थाने से गायब हो गये। इस संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन अवैध शराब के साथ युवक पकड़ाया है तो उसके खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज अवश्य हुआ होगा, जबकि हेडकांस्टेबल ने बताया कि रात में शराब पकड़ाने का कोई प्रकरण सुबह 12 बजे तक थाने में दर्ज नहीं हुआ है।