- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
शिप्रा किनारे चैंबर चोक, नदी में मिला हजारों गैलन गंदा पानी
उज्जैन। मंछामन, जयसिंहपुरा क्षेत्र के गंदे पानी को नाले के माध्यम से शिप्रा किनारे होते हुए सदावल की तरफ पाइप लाइन डालकर डायवर्ट किया गया है। सुबह शिप्रा किनारे का चैम्बर चोक होने के बाद नाले का गंदा पानी तेजी से शिप्रा नदी में मिलने लगा जिस कारण नदी का पहले से मटमैला पानी अब बदबूदार व दूषित भी हो गया है। सुबह नाले का पानी नदी में मिलते देख श्रद्धालु भी आहत हो उठे।
रामघाट स्थित यमराज मंदिर के बगल से पाइप लाइन के माध्यम से जयसिंहपुरा क्षेत्र के गंदे नाले का पानी सदावल की ओर डायवर्ट किया गया है। यहां पर सुबह कचरा फंसने की वजह से पाइप लाइन का चैम्बर चोक हो गया जिसके बाद चैम्बर के आसपास से गंदे पानी के फव्वारे सीधे शिप्रा नदी में मिलने लगे। यहीं घाटों पर पंडों द्वारा यजमानों से पूजन आदि कर्मकांड कराया जा रहा था। श्रद्धालुओं ने जब नाले का गंदा पानी नदी में मिलते देखा तो उनकी भी भावनाएं आहत हो गईं।
सूचना मिलने पर नगर निगम के सफाईकर्मियों की टीम और पीएचई इंजीनियर मनोज खरात यहां पहुंचे और तुरंत चैम्बर को साफ कराने की कार्रवाई प्रारंभ की, चैम्बर के अंदर से घास और मलबा निकालने का काम भी शुरू हुआ लेकिन करीब एक घंटे तक नाले का गंदा पानी शिप्रा नदी में मिलता रहा। यहां पूजन कार्य कराने वाले पंडों का कहना था नदी का पानी पहले से मटमैला था और अब नाले का गंदा पानी मिलने के बदबूदार और प्रदूषित भी हो गया जिसमें स्नान के बाद श्रद्धालुओं की सेहत खराब हो रही है।