- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
अभिनेता और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजबब्बर उज्जैन पहुंचे
उज्जैन। अभिनेता और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजबब्बर ने कहा कि मैं महाकाल की नगरी उज्जैन में और यहां आकर मैंने आत्मिक आनन्द का अनुभव किया है। इस अलौकिक नगरी में मैं झूठ नहीं बोलूंगा। आप का दायित्व है कि आप सच का साथ दे और अब वक्त बदलाव का है। इसलिए आप को भी सच का साथ देना होगा।
शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास को कभी गंभीरता से नहीं लिया बल्कि देश को झूठे वादे करके विदेश में पूंजी लूटा रहे हैं। देश के उद्योगपति विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े उनके मित्र हैं। प्रधानमंत्री ने गरीबों का जन-धन खाता खुलवा कर उसमें 15 लाख रुपए आने की बात कही थी और उन्हें बेवकूफ बनाया। नोट बंदी कर लोगों को लाइन में लगाकर अमीरों के नोट रातोंरात पिछले दरवाजा से बदल दिए गए
फिल्म अभिनेता राजबब्बर की आमसभा को लेकर नीलगंगा चौराहे पर खासी भीड़ जमा हो गई थी। दोपहर बारह बजे तक राजबब्बर सभास्थल पर नहीं पहुंचे थे। मंच पर स्थानीय वक्ता और नेता बार-बार उनके आने की सूचना देकर भीड़ को रोकने का प्रयास करते रहे। गुरूवार की सुबह ग्यारह बजे बाद से नीलगंगा चौराहे पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक और अभिनेता राजब्बर की सभा के लिए भीड़ जमा होना शुरू हो गई। वे यहां दक्षिण के प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ की सभा करने यहां पहुंचे थे। यहां सभा स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। इसके पूर्व श्री बब्बर ने महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। यहां लगभग आधा घंटा रूककर वे सभास्थल की ओर रवाना हुए।