उज्जैन में दूर-दराज के बच्चों के लिए बड़ी सौगात: 4435 छात्रों को दी जाएंगी फ्री साइकिल, जिले के 6वीं-9वीं कक्षा के बच्चों मिलेगा योजना का लाभ!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन जिले में विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात आई है। नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत इस बार जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 4435 विद्यार्थियों को साइकिलें दी जाएंगी। योजना के तहत कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले 1410 विद्यार्थियों को 18 इंच की साइकिल और कक्षा 9 में पढ़ने वाले 3025 विद्यार्थियों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी। इस कार्य के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में कारीगरों ने साइकिल असेंबल करने का काम भी प्रारंभ कर दिया है ताकि समय पर वितरण हो सके।

प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक संजय शर्मा ने बताया कि इन साइकिलों का वितरण जिले के सभी ब्लॉकों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए है। उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके गांव में मिडिल या हाईस्कूल उपलब्ध नहीं हैं, और उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या शहर जाना पड़ता है।

शर्मा ने बताया कि योजना में वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके घर से स्कूल की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। यानी जिन बच्चों को रोज लंबा रास्ता तय करके स्कूल आना-जाना पड़ता है, उन्हें इस योजना के माध्यम से राहत दी जाएगी। यह लाभ विद्यार्थियों को कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रथम प्रवेश लेने पर एक बार ही दिया जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।

इस योजना का उद्देश्य जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना, उनकी उपस्थिति बढ़ाना और स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी योजना के माध्यम से हजारों बच्चों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत मिलेगी और उनका भविष्य सुनहरा होगा।

Leave a Comment