सागर में बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर: भूमिपूजन में उज्जैन से जुड़े मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 3 एकड़ में बनेगा आध्यात्मिक केंद्र; CM बोले- ‘भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है’

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन प्रवास के दौरान प्रशासनिक संकुल भवन स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर जिले में प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर परिसर के भूमिपूजन समारोह से जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर सागर की पवित्र धरा के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है। 3 एकड़ भूमि में निर्मित होने जा रहे इस भव्य परिसर में राधा-कृष्ण मंदिर, आश्रम, गुरुकुल, गौशाला, वृद्धाश्रम, चिकित्सा क्लीनिक, ईको विलेज और वैदिक कला एवं विज्ञान महाविद्यालय जैसे अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक आयाम शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पवित्र कार्य समाज में आध्यात्मिक चेतना और सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने इस्कॉन संस्था के वैश्विक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने भक्ति मार्ग को सहज और सुलभ बनाकर संपूर्ण विश्व में कृष्ण चेतना का विस्तार किया। श्रीमद्भगवद्गीता जैसे जीवन-दर्शन और आचरण के महान ग्रंथ को घर-घर पहुंचाने का पुनीत कार्य भी इस्कॉन द्वारा ही संभव हो सका।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश से अत्यंत गहरा नाता रहा है — यही वह भूमि है जहाँ उन्हें शिक्षा मिली, मित्र मिले, विवाह हुआ और सुदर्शन चक्र की प्राप्ति भी यहीं हुई। मध्यप्रदेश सरकार श्रीकृष्ण पाथेय योजना के अंतर्गत इन स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है, साथ ही गीता को विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस्कॉन के इस मंदिर को केवल एक धार्मिक स्थल न मानकर इसे एक गुरुकुल रूपी ज्ञानधाम बताया, जो समाज के सभी वर्गों के लिए आध्यात्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान का केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजा द्वारा प्रकृति के पूजन का मार्ग बताया, वैसे ही मध्यप्रदेश सरकार प्रकृति पूजन की परंपरा को जीवित रखे हुए है।
कार्यक्रम के दौरान उज्जैन के एनआईसी कक्ष में विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडीएम प्रथम कौशिक, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।