- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उज्जैन में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हुए शामिल; सेना को सलाम कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में घुसकर किए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। इसी क्रम में उज्जैन शहर में शुक्रवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करना तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर राष्ट्रव्यापी गर्व को अभिव्यक्त करना रहा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में घोड़े पर सवार होकर सम्मिलित हुए। यात्रा की शुरुआत शहीद पार्क स्थित जय स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। मुख्यमंत्री ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धरती पर घुसकर आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारतीय सेना की ताकत और आत्मबल दिखा दिया है।”
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि “यह महाकाल की नगरी है, सम्राट विक्रमादित्य के पराक्रम की भूमि है। जैसे उस युग में विदेशी आक्रमणकारियों को देश से बाहर खदेड़ा गया था, वैसे ही आज हमारी सेना ने फिर वैसा ही पराक्रम दिखाया है।”
इस भव्य तिरंगा यात्रा में उज्जैन की जनता ने जोश, उत्साह और देशभक्ति से लबरेज होकर भाग लिया। शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि, संतगण, सभी धर्मों के समाजजन, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण और शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे मनोयोग से यात्रा में सहभागिता की। यात्रा में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से शुरू होकर चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा होते हुए फव्वारा चौक पर समाप्त हुई। यात्रा में बग्गियों पर शहीदों के परिजन सवार थे। पुलिस और समाज के विभिन्न बैंड्स ने देशभक्ति की धुनों से वातावरण को रोमांचित कर दिया। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए थे जहाँ लोगों ने पुष्प वर्षा कर सेना और देश के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम प्रकट किया।
देशभक्ति गीतों की गूंज और चारों ओर ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री महाकाल’ के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। इसकी मर्यादा को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। समय आने पर हर भारतीय देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर सकता है।”