उज्जैन में पारिवारिक विवाद के चलते अधेड़ ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा; इंदौर रेफर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र की शिवाजी पार्क कॉलोनी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक अधेड़ व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को तत्काल चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि झुलसे व्यक्ति का नाम राजेंद्र शर्मा (निवासी नागझिरी सनराइज सिटी) है, जो फर्नीचर का काम करता है।

पत्नी और बेटी के जाने से था परेशान

राजेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और बेटी शिप्रा विहार निवासी संतोष कुमार के साथ चली गई थीं, जिससे वह बेहद परेशान था। इसी मानसिक तनाव में उसने यह कदम उठाया। फिलहाल राजेंद्र करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार ने लगाए आरोप, बेटी ने बताई दूसरी सच्चाई

घायल राजेंद्र के भाई अजय शर्मा ने आरोप लगाया कि राजेंद्र की पत्नी ज्योति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में परिवार ने नागझिरी थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अजय का कहना है कि आज राजेंद्र को उसकी पत्नी, दामाद मोंटी, रिश्तेदार संतोष और उसके फूफा ने मिलकर जला दिया।

वहीं, इस मामले पर सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस ने राजेंद्र की बेटी माही से बातचीत की है। माही ने बताया कि पिता आए दिन मां से विवाद और मारपीट करते थे। इसी कारण वह अपने पति के साथ अलग रहने लगी, जबकि उसकी बहन मां के साथ रहती है।

पुलिस ने जांच शुरू की

फिलहाल माधवनगर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि राजेंद्र के बयान और परिजनों के आरोपों के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अभी स्थिर नहीं है, इसलिए विस्तृत बयान बाद में लिया जाएगा।

Leave a Comment