उज्जैन में विकास का नया अध्याय! सीएम डॉ. मोहन यादव आज उन्हेल से देंगे 150 करोड़ की सौगात, 127 करोड़ से बनेगा इंगोरिया–उन्हेल मार्ग!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन जिले के उन्हेल में लगभग 150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान वे शिक्षा, सड़क, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को जनता को समर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम में जिलेभर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।

19.02 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण

कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव 19.02 करोड़ रुपए की लागत से तैयार परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
इनमें शामिल हैं –

  • 4.34 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय झारडा का नया भवन

  • 1.47 करोड़ रुपए से निर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडीखेड़ा भवन

  • 1.47 करोड़ रुपए की लागत से बना शासकीय कन्या हाई स्कूल महिदपुर भवन

  • 1.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित शासकीय कन्या हाई स्कूल सेमलिया भवन

  • 0.27 करोड़ रुपए की लागत से तैयार नवीन 33/11 विद्युत उपकेंद्र करनावाद

  • 10 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई तराना परिसर में 6 ट्रेड का नया भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास, एफ-टाइप, एच-टाइप और आई-टाइप आवासों का लोकार्पण

131.06 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 131.06 करोड़ रुपए की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें प्रमुख हैं –

  • 127.63 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला इंगोरिया-उन्हेल मार्ग (राज्य राजमार्ग 65), जिसकी लंबाई 23.71 किमी होगी और इसे 2 लेन विथ पेव्ड शोल्डर मानक पर बनाया जाएगा।

  • 1.26 करोड़ रुपए की लागत से नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन (उन्हेल) का निर्माण

  • 2.17 करोड़ रुपए से बनने वाला चिड़ी से रावदिया मार्ग

कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. इंदर सिंह परमार करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, विधायक सतीश मालवीय और ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

उद्देश्य — क्षेत्रीय विकास और जनसुविधाओं को नई गति देना

इन परियोजनाओं से क्षेत्र में शिक्षा, सड़क संपर्क, बिजली आपूर्ति और तकनीकी शिक्षा को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि सरकार का लक्ष्य हर गांव और कस्बे तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाना है, ताकि प्रदेश विकसित भारत 2047 के विज़न की दिशा में आगे बढ़ सके।

Leave a Comment