उज्जैन में दिखेगा मत्स्य क्रांति का नया रूप, मुख्यमंत्री यादव 12 जुलाई को करेंगे 164 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ; शनिवार को लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी राशि!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 12 जुलाई को उज्जैन में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया जाएगा। इस सम्मेलन में मत्स्य पालन और मछुआरों के उत्थान के लिए 164 करोड़ रूपये से अधिक की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं हितग्राहीमूलक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 22.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने जा रहे अत्याधुनिक अंडरवॉटर टनल और एक्वापार्क, तथा 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने की परियोजना का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। ये सभी योजनाएं न केवल प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को नई दिशा देंगी बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र और 100 यूनिट्स का वितरण भी करेंगे। इसके अलावा 396 केजेस के स्वीकृति पत्र, फीडमील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मछुआरों और मत्स्य सहकारी समितियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
यही नहीं, मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम में मत्स्य महासंघ के मछुआरों को 9.63 करोड़ रुपये के डेफर्ड वेजेस का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे तथा रॉयल्टी चेक भी वितरित करेंगे।
शनिवार को लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को उज्जैन में ही रुकेंगे। इस दौरान वे “लाड़ली बहना योजना” के तहत महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से आर्थिक सहायता राशि भी ट्रांसफर करेंगे। यह एक भावनात्मक और सामाजिक पहल है जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।