उज्जैन को मिलेगी विकास की त्रिस्तरीय सौगात: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे 132 करोड़ से अधिक लागत के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

 धार्मिक नगरी उज्जैन में अब विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 132 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें नानाखेड़ा क्षेत्र में 68 करोड़ की लागत से निर्मित 7 मंजिला वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स ‘प्रतिकल्पा’, 48 करोड़ की लागत से तैयार ‘क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक सह आवासीय परिसर’ और 16 करोड़ की लागत से बनी नई MR-11 रोड शामिल होंगी।

उज्जैन को मिलेगा पहला अत्याधुनिक 7 मंजिला वाणिज्यिक परिसर – “प्रतिकल्पा”

प्राधिकरण द्वारा नानाखेड़ा में 37,650 वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित ‘प्रतिकल्पा’ उज्जैन का पहला पूर्ण वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स होगा, जिसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,50,000 वर्गफीट होगा।
मुख्यमंत्री इसके लोकार्पण के साथ उज्जैन को एक नई व्यापारिक पहचान देंगे। इस कॉम्पलेक्स में:

  • भूतल पर 2 बड़ी दुकानें (2000 वर्गफीट) और 7 दुकानें (1400-1980 वर्गफीट)

  • प्रथम तल पर 11 दुकानें (756-1740 वर्गफीट)

  • कुल 53 फ्लैट — जिनमें 29 फ्लैट 3BHK (1320-2350 वर्गफीट) और 24 फ्लैट 2BHK (851 वर्गफीट)

  • 6 लिफ्ट, दो बेसमेंट और 80 कारों की पार्किंग सुविधा भी मौजूद रहेगी।

48 करोड़ की लागत से विकसित होगा क्षिप्रा विहार – नया व्यावसायिक-आवासीय हब

22 एकड़ में फैले इस वाणिज्यिक सह आवासीय परिसर में मुख्यमंत्री 48 करोड़ की लागत से बने संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट में:

  • 25 बड़े भूखंड (12000 से 40000 वर्गफीट)

  • 75 छोटे भूखंड (800 से 1200 वर्गफीट)

  • 70000 वर्गफीट में लैंडस्केपिंग और फूडजोन के लिए 56 दुकानें उपलब्ध रहेंगी

  • परिसर के चारों ओर 45, 30 व 24 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान अनुसार सड़कें, अंडरग्राउंड सीवरेज, जलप्रदाय पाइपलाइन, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, डिवाइडर, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइटिंग का प्रावधान किया जाएगा।

MR-11 रोड: इंदौर रोड और देवास रोड को जोड़ेगी आधुनिक लिंक रोड

मुख्यमंत्री 16 करोड़ की लागत से निर्मित MR-11 रोड का लोकार्पण करेंगे। 1.7 किमी लंबी और 45 मीटर चौड़ी यह सड़क उज्जैन शहर के यातायात को सुगम बनाएगी। सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण, सुंदर डिवाइडर और आकर्षक सेंट्रल लाइटिंग इस मार्ग को सौंदर्यपूर्ण बनाएंगे।

विक्रमनगर स्टेशन के पास होगी नगर विकास योजना की नींव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्राम नीमनवासा, धतरावदा, नागझिरी, कोठीमहल और लालपुर क्षेत्र में नगर विकास योजना क्रमांक 3 एवं 4 के तहत 250.65 हेक्टेयर भूमि पर आधारभूत अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इन कार्यों में 175 करोड़ की लागत से:

  • चौड़ी सड़कें

  • अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क

  • स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन

  • यूटिलिटी डक्ट्स

  • अंडरग्राउंड जल एवं बिजली नेटवर्क

  • स्ट्रीट लाइटिंग व पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

कार्यक्रम में रहेंगे ये प्रमुख जनप्रतिनिधि

इस भव्य कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव और संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment