ADM एवं नगर निगम की टीम ने डॉक्टरों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्र का किया दौरा

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज देर रात एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी डॉक्टर एवं नगर निगम की के अधिकारियो के दल के साथ 5 टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर रेन बसेरों का निरीक्षण कर वहां ठहरे हुए व्यक्तियों के साथ ही फुटपाथ पर रात्रि विश्राम कर रहे लोगों से बातचीत की ।
आवश्यकतानुसार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया ।एडीएम की टीम द्वारा जिला हॉस्पिटल के बाहर फुटपाथ के किनारे सो रहे मजदूरों एवं बेघर लोगों की जांच की ।
उन्होंने उज्जैन के बाहर के व्यक्तियों को रेन बसेरे में शिफ्ट किया।उज्जैन के निवासी व्यक्तियों को उनके घर रवाना किया । कुछ व्यक्ति नशे में मिले उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस रात्रि में संदिग्ध रूप से डीनेचरड स्पिरिट के सेवन से अब तक 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।