महाशिवरात्रि पर महाकाल नगरी में प्रशासन ने लागू किया विशेष ट्रैफिक प्लान: मंगलवार शाम से 12 मार्ग बंद, 10 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था; भारी वाहनों के लिए बायपास अनिवार्य

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं। मंदिर प्रांगण में गूंजते “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है। भोर होते ही भक्तों की लहरें महाकालेश्वर मंदिर की ओर बढ़ चली हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व के भव्य आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिवसीय विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जो इस प्रकार है –

मंगलवार 25 फरवरी से इन मार्गों पर रहेगा NO-Vehicle Zone

  • वहीं, 25 फरवरी को शाम 04:00 बजे से हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का आना पूरी तरह से बंद रहेगा।
  • इसी तरह, हरिफाटक टी से इंटरपिटीषन की ओर भी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
  • जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा और चारधाम पार्किंग की दिशा में भी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • शंकराचार्य चौराहे से नरसिंहघाट और दानीगेट की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • भूखी माला टर्निंग से नरसिंहघाट की ओर और दौलतगंज से लोहा पुल की दिशा में भी वाहनों का आना मना रहेगा।
  • कंठाल चौराहे से छत्री चौक और तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की ओर भी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
  • तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • दानीगेट से गणगोर दरवाजा हरसिद्धी पाल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • के.डी. गेट से कमरी मार्ग की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

दो-पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था

इंदौर, देवास और मक्सी रोड से आने वाले सभी दो-पहिया वाहनों को कलोता समाज पार्किंग में रखा जाएगा। जबकि बड़नगर, आगर और नागदा की ओर से आने वाले दो-पहिया वाहनों को शंकराचार्य चौराहे पर स्थित गुरुद्वारे (जो प्रस्तावित अस्पताल है) की भूमि में पार्क किया जाएगा।

भारी वाहन डायवर्सन योजना

  • इंदौर से नागदा, आगर और मक्सी की दिशा में जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से देवास बाय-पास होते हुए मारूती शोरूम और शैफी पेट्रोल पंप के रास्ते नागदा, आगर और मक्सी की ओर मोड़ा जाएगा।
  • वहीं, मक्सी से देवास और इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्स से शैफी, मारूती शोरूम से देवास रोड और नरवर बायपास होते हुए तपोभूमि की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • बड़नगर, नागदा और आगर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावड़ी और चौपाल सागर के रास्ते देवास रोड और इंदौर रोड की ओर बढ़ सकेंगे।

इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी –

  1. इन्दौर, देवास और मक्सी से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहे के रास्ते जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होते हुए कर्कराज पार्किंग में चार पहिया और कलोता समाज पार्किंग में दो पहिया वाहन पार्क कर सकेंगे।

  2. हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन और एम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े किए जाएंगे।

  3. इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में पार्किंग की जाएगी।

  4. इसके अलावा, प्रशातिधाम चौराहा के पास भी इमरजेंसी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

  5. बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र के मैदान में और मेरुपुरा तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर पार्क होंगे।

  6. नागदा की दिशा से आने वाले सभी वाहन साडू माता की बावड़ी और कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज के मैदान में पार्क किए जाएंगे।

  7. आगर से आने वाले वाहनों को मकोड़ियाआम चौराहा से खाकचौक होते हुए जाट धर्मशाला और जूना सोमवारिया के रास्ते कार्तिक मेला मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

  8. आगर से आने वाली बसों और बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका होते हुए साडू माता की बावड़ी और कुत्ता बावड़ी के पास मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र के मैदान में पार्क किया जाएगा।

  9. मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्‌याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा, हरिफाटक, मन्नत गार्डन और इम्पिरियल होटल के पीछे की पार्किंग में रखा जाएगा। यहां से दर्षनाथी सवारी बसों के माध्यम से महाकाल मंदिर के लिए यात्रा की जाएगी।

  10. यदि हरिफाटक और र्ककराज की पार्किंग भर जाती है, तो इंदौर की दिशा से आने वाले वाहनों को आस्था गार्ड में पार्क किया जाएगा।

पार्किंग स्थान इस प्रकार हैं: कॉल साइन इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग P-1, इम्पीरियल होटल पार्किंग P-2, मन्नत गार्डन पार्किंग P-3, हरिफाटक हाट बाजार पार्किंग P-4, कर्कराज ग्राउंड पार्किंग P-5, कृषि उपार्जन केंद्र ग्राउंड पार्किंग P-6, राठौर तेली समाज पार्किंग P-7, प्रशांतिधाम रिजर्व पार्किंग P-8, शनि मंदिर रिजर्व पार्किंग P-9, गुरुद्वारा पार्किंग P-10 ।

पार्किंग से निकास मार्ग

  1. जो वाहन कर्कराज और कलोता समाज पार्किंग में खड़े होंगे, वे लालपुल टी से बाय-पास होकर इंदौर, भोपाल, और देवास की दिशा में जा सकेंगे।

  2. इसी तरह, जो वाहन हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे और मन्नत गार्डन पार्किंग में पार्क होंगे, वे वाकणकर ब्रिज के माध्यम से दाउदखेडी की ओर बाय-पास का उपयोग कर बाहर निकल सकेंगे।

  3. हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़े वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी होते हुए नानाखेडा चौराहा से इंदौर, भोपाल, और देवास की ओर जा सकेंगे।

 

 

Leave a Comment