इंदौर से गायब आसाराम, अब उज्जैन में करा रहे पंचकर्म: शनिवार को व्हीलचेयर पर अस्पताल पहुँचे आसाराम, एक घंटे तक पंचकर्म कराने के बाद आश्रम लौटे

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

अंधेरी रात के साये में, रहस्यमय तरीके से इंदौर से गायब हुआ आसाराम अब उज्जैन की पवित्र धरती पर पहुंच चुका है। जी हाँ, आसाराम बापू कुछ दिनों से उज्जैन के मंगलनाथ स्थित आश्रम में ठहरे हैं। लेकिन वह कब और कैसे उज्जैन पहुंचे? इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालाँकि इसी बीच ताज़ा जानकारी सामने आयी है कि आसाराम बीते दो दिनों से आगर रोड स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म करवा रहे हैं।

शनिवार दोपहर भी वह व्हील चेयर पर अस्पताल पहुंचे और पंचकर्म करवाया। इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, आसाराम पिछले दो दिनों से पंचकर्म के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल का दौरा कर रहे हैं। वह दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी कार में अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे। यहां किसी को भी कैमरा या मोबाइल फोन निकालने की अनुमति नहीं थी। लगभग एक घंटे तक पंचकर्म कराने के बाद, आसाराम अपने सहयोगियों के साथ मंगलनाथ रोड स्थित आश्रम लौट गए।

सूत्रों की मानें तो वह पिछले दिनों गुपचुप तरीके से उज्जैन पहुंचे थे। इससे पहले, पालनपुर के आश्रम में भक्तों से मुलाकात के उनके वीडियो वायरल हो चुके हैं। इंदौर में भी उनके प्रवचन की तस्वीरें मीडिया की सुर्खियां बनी थीं, जिसके बाद वह अचानक वहां से गायब हो गए थे। 22 फरवरी की रात, इंदौर के आश्रम से अचानक लापता हुए आसाराम, अब उज्जैन के मंगलनाथ स्थित आश्रम में मौजूद हैं। जिसके बाद महीनों से वीरान पड़े आश्रम को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। हालाँकि इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। प्रवेश से पहले हर किसी की जांच हो रही है। कैमरा, मोबाइल, कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। वहीं, आश्रम से जुड़े लोगों की मानें तो आसाराम न तो अपने अनुयायियों से मिल रहे हैं और न ही किसी प्रवचन में हिस्सा ले रहे हैं—बस, वह सिर्फ अपना मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें, 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक सशर्त जमानत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि इस दौरान वे न तो अपने अनुयायियों से मिल सकेंगे न ही कोई प्रवचन दे सकेंगे। लेकिन कुछ समय पहले ही इंदौर से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वह अपने समर्थकों से मिल रहे थे साथ ही प्रवचन भी दे रहे थे। जिसके बाद इसी वजह से वह अचानक वहां से गायब हो गए और अब उज्जैन में मौजूद हैं।

Leave a Comment