- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
Global Investor Summit से पहले उज्जैन में उद्योग जगत से सीधा संवाद, निवेश के नए अवसरों पर हुई चर्चा; उद्योगपति, अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्रांति का आगाज होने जा रहा है क्योंकि 24-25 फरवरी को ‘Invest Madhya Pradesh Global Investor Summit’ वह ऐतिहासिक मंच बनने जा रहा है, जहां उद्योग जगत के महारथी अपनी भागीदारी तय करेंगे। लेकिन क्या इस समिट के बाद मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनने की राह पर होगा? इसका जवाब जल्द ही सामने होगा!
हालांकि, इससे पूर्व हम आपको यह बताना चाहेंगे कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले उज्जैन में उद्योग जगत से संवाद किया गया। जी हाँ, उद्योग जगत से संवाद स्थापित करने और निवेशकों को प्रदेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराने के लिए MPIDC (मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) ने उद्यमी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा उज्जैन की एक निजी होटल में किया गया।
एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के संचालक राजेश राठौर ने इस कार्यक्रम में बताया कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक संसाधनों, कृषि उत्पादन और औद्योगिक संभावनाओं के लिहाज से देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है। यहां तांबा, मैंगनीज, चुना पत्थर, हीरे सहित कई खनिज उपलब्ध हैं, वहीं गेहूं, सोयाबीन, चावल, लहसुन, धनिया, मिर्च और प्याज जैसे कृषि उत्पादों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। 24×7 बिजली आपूर्ति और बेहतरीन लॉजिस्टिक्स के चलते राज्य में कपड़ा, मेडिकल, आईटी, सीमेंट, लोहा, बिजली, ऑयल प्रोसेसिंग और फर्टिलाइजर जैसे उद्योगों की स्थापना की अपार संभावनाएं हैं।
वहीं, औद्योगीकरण को मजबूत करने के लिए उज्जैन संभाग में 11 औद्योगिक क्षेत्र पहले ही विकसित किए जा चुके हैं और 8 और विकसित किए जा रहे हैं। संभाग के 7 जिलों (आगर मालवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन) में 2929 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आगे बताया कि उज्जैन संभाग में अब तक 400 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं, जिनमें 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश हुआ है। इससे 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
राजेश राठौर ने जानकारी दी कि पेप्सिको, अमूल इंडिया, इस्कॉन बालाजी, वीई कमर्शियल, फेना, कर्नाटका बायोटेक, सुधाकर पाइप्स, माइराज पाइप्स, सिम्बायोटेक, सीपी पेट्स, कमिंस, बारलोचर इंडिया और मेसर्स स्वराज शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र में पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में आगामी दिनों में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट प्रदेश को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है, जो मध्यप्रदेश को नए औद्योगिक युग में ले जाएगी जिससे लाखों युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खुलेंगे।