- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन में लोकायुक्त की टीम की बड़ी कार्रवाई: महिला पटवारी ने सीमांकन के बदले मांगी रिश्वत, भाई को हार्डवेयर की दुकान पर रंगे हाथ पकड़ा गया!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक बार फिर भ्रष्टाचार का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां की लोकायुक्त टीम ने एक महिला पटवारी के कहने पर रिश्वत ले रहे उसके भाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरा सौदा सरकारी जमीन के सीमांकन के बदले हुआ था, जिसमें पटवारी ने फरियादी से सीधे-सीधे बीघा के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी।
पूरा मामला ग्राम निपनिया सुनानिया के किसान राकेश चावड़ा से जुड़ा है, जिनके पास कुल 22 बीघा जमीन है। राकेश ने लगभग 15 दिन पहले अपने खेत के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन जो प्रक्रिया सामान्यतः सरकारी प्रक्रिया के तहत होनी चाहिए थी, वहां पर क्षेत्र की पटवारी प्रियंका चौहान ने राकेश से 2 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से कुल 44 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
राकेश चावड़ा ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो सौदेबाजी शुरू हुई और अंततः 35 हजार रुपये में मामला तय हो गया। लेकिन यह रकम भी सीधे नहीं मांगी गई, बल्कि पटवारी ने चालाकी दिखाते हुए अपने भाई अभिषेक मालवीय, जो भैरवगढ़ में एक हार्डवेयर की दुकान चलाता है, के माध्यम से रकम लेने की योजना बनाई।
राकेश चावड़ा ने पूरे मामले की शिकायत 14 मई को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज करवा दी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। गुरुवार शाम को राकेश चावड़ा तयशुदा 35 हजार रुपये लेकर अभिषेक की हार्डवेयर दुकान पर पहुंचा। जैसे ही पैसे दिए गए, वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा और उनकी टीम ने तत्काल अभिषेक मालवीय को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में लोकायुक्त टीम ने महिला पटवारी प्रियंका चौहान और उसके भाई अभिषेक मालवीय, दोनों को आरोपी बनाया है। अभिषेक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसकी बहन यानी मुख्य आरोपी पटवारी प्रियंका फरार हो गई है। फिलहाल पुलिस और लोकायुक्त की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि इस केस में रिश्वतखोरी की साजिश सुनियोजित थी, और दोनों आरोपियों की भूमिका स्पष्ट है। पैसे सरकारी सेवा के बदले मांगे गए, जो सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की परिभाषा में आता है। यह भी बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम जांच जारी है।