महाकाल मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: नगर निगम ने हटाए अवैध बोर्ड और टेबल, दर्जनों दुकानें आईं निशाने पर; दोबारा भी अतिक्रमण पर होगी कानूनी कार्रवाई!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने महाकाल थाना पुलिस के साथ मिलकर भारत माता मंदिर से लेकर महाकाल चौराहा, कोट मोहल्ला और हरसिद्धि चौराहा तक के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया। इस कार्रवाई में दुकानों और होटलों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर लगाए गए बोर्ड, टेबल, बेंच और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से महाकाल मंदिर क्षेत्र में होटल व दुकान संचालक अवैध तरीके से सड़कों व फुटपाथों पर अपने बोर्ड, टेबल और सामान फैलाकर यातायात में बाधा डाल रहे थे। इससे रोजाना यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सावन का महीना नजदीक है, ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। यदि इसी तरह अतिक्रमण बना रहता तो किसी भी आपात स्थिति में बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने संचालकों को कड़ी चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा इस तरह से अतिक्रमण कर सड़क या फुटपाथ पर सामान रखा गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने साफ कहा कि सार्वजनिक मार्गों को बाधित करने वाले किसी भी तत्व को अब बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने मौके से दर्जनों बोर्ड, टेबल और अन्य अवैध सामग्री जब्त की। महाकाल थाना प्रभारी की टीम भी इस पूरी कार्रवाई में मौजूद रही। निगम अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में महाकाल क्षेत्र में ऐसी सघन चेकिंग और अभियान चलते रहेंगे ताकि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और निर्बाध यात्रा का अनुभव हो सके।

Leave a Comment