खाचरौद में होटल के कमरे में युवक-युवती मिले: हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़ व मारपीट, युवक को बेल्ट से पीटा; पुलिस जांच में जुटी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के खाचरौद के घिनोदा गांव में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक होटल में युवक-युवती के मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पल्या रोड निवासी साहिल शेख नामक युवक अपनी पहचान की एक युवती को लेकर घिनोदा स्थित गायत्री होटल पहुंचा था। इसकी भनक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगते ही करीब 6-7 लोग मौके पर पहुंच गए। होटल के अंदर घुसकर उन्होंने एक-एक कर कमरे खुलवाए। जैसे ही एक कमरे में साहिल और युवती को साथ देखा, कार्यकर्ता खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और साहिल को पकड़कर बेल्ट, लात और घूंसे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान साहिल हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और बार-बार कहता रहा कि आगे से ऐसा नहीं करेगा, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ता उसे खींचते हुए नीचे ले आए और बेरहमी से पीटते रहे।
इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने होटल के अंदर रखे फ्रिज, कुर्सियां, टेबल और अन्य सामान को भी जमकर तोड़ डाला। पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई और डर के मारे वहां मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे और थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात को काबू में किया और मामले की जांच शुरू की।
थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि युवती के बयान पर साहिल शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धाराओं 64(2)(जे), 64(2)(एम), 351(2), 49 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि साहिल से उसकी पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। कुछ समय बाद बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन बाद में साहिल ने जान देने की धमकी देकर फिर संपर्क किया और होटल में बुलाकर गलत काम करने के लिए मजबूर किया।
इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने होटल संचालक यूसुफ और युवक साहिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अब इस मामले में होटल के लाइसेंस, वैधता और CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। इस घटना ने एक बार फिर होटल और लॉज में हो रही गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन ने ऐसे स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है।