महाकाल मंदिर समिति की बड़ी बैठक आज, कलेक्टर रौशन सिंह पहली बार करेंगे अध्यक्षता; सिंहस्थ की तैयारियों पर होगी चर्चा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों को लेकर गुरुवार शाम 5:30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक कोठी रोड स्थित प्रशासनिक संकुल में होगी और इसकी अध्यक्षता उज्जैन के नवनियुक्त कलेक्टर रौशन कुमार सिंह करेंगे। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहली बार है जब वे मंदिर प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिससे इस बैठक को लेकर प्रशासनिक और धार्मिक दोनों ही स्तरों पर विशेष महत्व दिया जा रहा है।
इस बैठक में महाकाल मंदिर की वार्षिक आय-व्यय रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही, मंदिर में वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और उन्हें तय समय-सीमा में पूर्ण कराने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए मंदिर क्षेत्र में कई अधोसंरचना विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिन्हें सुचारु रूप से संपन्न कराने पर भी मंथन किया जाएगा।
बैठक में मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं जैसे श्रद्धालुओं की सुविधाएं, सुरक्षा, सफाई, पार्किंग, और दर्शन व्यवस्था को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। हालांकि समिति के तीन सदस्य – राजेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा और राम शर्मा का कार्यकाल मार्च में ही समाप्त हो चुका है, जिस कारण वे इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा धार्मिक प्रतिनिधियों के रूप में महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरि महाराज और संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य भी समिति के सदस्य के रूप में बैठक में भाग लेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सिंहस्थ जैसे अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आयोजन का प्रमुख स्थल भी है। ऐसे में इसकी व्यवस्थाओं को आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए समय-समय पर होने वाली ऐसी बैठकें अत्यंत आवश्यक मानी जाती हैं।