- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रशासन की बड़ी बैठक, भीड़ और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर बना रोडमैप; मेला क्षेत्र 10 ट्रैफिक जोन और 80 पुलिस थानों में होगा विभाजित, तैनात होंगी स्पेशल फोर्स, साइबर यूनिट और वॉच टावर!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने शनिवार को एक अहम बैठक आयोजित की, जिसमें भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के व्यापक खाके पर विस्तार से चर्चा की गई। यह समीक्षा बैठक मेला अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में उज्जैन के छह प्रमुख मार्गों—इंदौर रोड, देवास रोड, उन्हेल रोड, बड़नगर रोड, आगर रोड और मक्सी रोड—पर अस्थाई पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान पर विशेष ध्यान दिया गया।
बैठक में सिंहस्थ के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूरे मेला क्षेत्र को अस्थाई प्रशासनिक इकाइयों में विभाजित करने की योजना पर चर्चा हुई। प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार 10 अस्थाई ट्रैफिक जोन, 20 रेंज, 40 सेक्टर और 80 पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही एक अस्थाई साइबर थाना और 10 साइबर हेल्प डेस्क भी कार्यरत रहेंगे। यह योजना श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार की जा रही है।
मेला अधिकारी सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मार्ग पर अलग-अलग ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और वाहनों की पार्किंग हेतु उपयुक्त स्थानों की पहचान कर वहां अस्थाई पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं। इसके अतिरिक्त घाटों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या और घाट की होल्डिंग कैपेसिटी के आधार पर विस्तृत प्लान तैयार करने को कहा गया।
बैठक में शाही स्नान और अन्य प्रमुख पर्व स्नानों के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष कार्य योजना बनाने पर भी चर्चा की गई। श्रद्धालुओं को कम से कम दूरी चलकर घाटों तक पहुंचाने के लिए प्रभावी पैदल मार्ग विकसित किए जाएंगे। इसी क्रम में शहर के 80 से अधिक स्थानों पर वीएमएस बोर्ड और लगभग 2000 डायरेक्शन/साइन बोर्ड लगाने की योजना है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र, महत्वपूर्ण मंदिरों, अखाड़ों, शिविरों और घाटों की निगरानी के लिए स्पेशल फोर्स, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और साइबर यूनिट का गठन किया जाएगा। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और संवेदनशील स्थानों पर वॉच टावर लगाए जाएंगे, जिन पर बाइनाक्यूलर से लैस पुलिस बल 24×7 सतर्कता बरतेंगे।
प्रशासन श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर होर्डिंग्स भी लगाएगा, जिनमें यातायात नियमों, भीड़ प्रबंधन निर्देशों और सुरक्षा से संबंधित जानकारियाँ साझा की जाएंगी।
इस उच्चस्तरीय बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।