नगरीय विकास में बड़ा कदम! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे 22.72 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन, डमरू-शंखध्वनि और आतिशबाजी के बीच होगा रुद्रसागर पुल ऐतिहासिक लोकार्पण; सामुदायिक भवन से लेकर ब्रिज तक शहरी विकास को मिलेगी नई दिशा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

शनिवार का दिन उज्जैन के लिए खास होने वाला है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहरी अधोसंरचना के तहत 4.47 करोड़ की लागत से बने जी प्लस वन सामुदायिक भवन का लोकार्पण और 22.72 करोड़ की लागत के अन्य बड़े विकास कार्यों का भूमि पूजन करने का एलान किया है। इस कार्यक्रम का आयोजन मोतीनगर प्रशांति धाम इंदौर रोड पर दोपहर 3:30 बजे होगा।

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर है। उज्जैन पहुंचने के बाद वे पहले कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित संयुक्त चेतना सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह विभिन्न विकास योजनाओं और सांस्कृतिक पहलों पर चर्चा करेंगे। उसके बाद शाम 6 बजे नगर निगम के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन में शामिल होंगे, जहां नागरिकों को नई सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम 7 बजे रुद्रसागर पुल का लोकार्पण भी करेंगे। इस लोकार्पण के मौके पर भव्य आतिशबाजी होगी, और पूरे पुल पर डमरू और शंखध्वनि की गूंज से माहौल और भी रोमांचक हो जाएगा। इस पुल का निर्माण 22.5 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जिसकी लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई 9 मीटर है। यह पुल न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए एक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड शो का भी अद्भुत अनुभव दिलाएगा। इस शो का आनंद एक बार में 500 श्रद्धालु ले सकेंगे और यह दो जगहों पर होगा – महाकाल लोक के पिनाकी द्वार के पास ओपन ऑडिटोरियम और लोटस फाउंटेन में। इस दौरान 500 से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ खड़े होकर भगवान शिव के प्राकट्य और उज्जयिनी की गौरवगाथा देख-सुन पाएंगे। यह ब्रिज सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए नया मार्ग ही नहीं, बल्कि भीड़ नियंत्रण और मंदिर परिसर के विस्तार का भी अहम हिस्सा होगा।

बता दें, शुक्रवार को कलेक्टर नीरजकुमार ने अधिकारियों के साथ पुल का व महाकाल क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4.47 करोड़ रुपये की लागत से बने जी प्लस वन सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। यह सामुदायिक भवन शहरवासियों के लिए एक सशक्त स्थान बनेगा, जहां वे सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के तहत 22.72 करोड़ रुपये की लागत से अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाएगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में 89 लाख रुपये की लागत से देवास रोड स्थित तरणताल परिसर के फूड कोर्ट की दुकानों का पुनर्निर्माण, 6.91 करोड़ रुपये की लागत से पारस तालाब का विकास, और 2 करोड़ रुपये की लागत से विक्रम सरोवर तालाब के विकास कार्य भी शामिल होंगे। इसके अलावा, 4.83 करोड़ रुपये की लागत से दशहरा मैदान का नया रूप, शनि मंदिर के पास 3.62 करोड़ रुपये से पब्लिक शेड का निर्माण और 4.47 करोड़ रुपये की लागत से मोतीनगर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे।

Leave a Comment