उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बड़ा चोरी कांड: RPF ने पकड़ी कुख्यात ‘मोंगिया गैंग’, 6 को दबोचा दो महिलाएं अब भी फरार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से महंगे कपड़ों की गठान चोरी करने वाली राजस्थान की कुख्यात ‘मोंगिया गैंग’ के 6 सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दबोच लिया है। चोरी किए गए कीमती कपड़े राजस्थान के हाट बाजारों में सस्ते दामों पर बेचे गए थे।

कैसे हुआ चोरी का पर्दाफाश?

30 जनवरी को ग्वालियर की महिला व्यापारी ने प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर महंगे कपड़ों की गठानें रखीं, लेकिन चार पुरुष और चार महिलाओं की इस शातिर गैंग ने गठानें उठाईं और दूसरी ट्रेन में चढ़ा दीं। पलक झपकते ही यह गैंग फरार हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान के बारां जिले के हाट बाजार में इन कपड़ों को औने-पौने दामों में ठिकाने लगा दिया गया। 5500 रुपये के महंगे सूट महज 200 से 550 रुपये में बेचे गए।

जैसे ही चोरी की सूचना मिली, RPF ने CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान कर राजस्थान के कोटा और बारां जिले तक अपनी जांच का दायरा बढ़ाया। आखिरकार, 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन 2 महिलाएं अभी भी फरार हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में राजेश (24), बबलू (20), राजू (51),पवन (22), आशा, बीना मोंगिया (21) शामिल है। इन सभी पर रेलवे संपत्ति की चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और इन्हें इंदौर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया। हालांकि, इस गैंग की दो महिला सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। RPF की टीम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment