विधायक अनिल जैन व सभापति कलावती यादव के साथ प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति की मुहिम शुरू, माधव कॉलेज में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता; बच्चों ने लिया भाग

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चल रहे क्लाइमेट फोर्टनाइट अभियान के तहत 22 मई से 9 जून तक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर केंद्रित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को माधव कॉलेज में “सीमित पृथ्वी, सीमित उपभोग और प्लास्टिक से दूर रहें” जैसे प्रभावशाली संदेशों के साथ एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और सतत पर्यावरणीय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और नगर निगम सभापति कलावती यादव ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और अतिथियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कलावती यादव ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन नगर भी प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और एक “प्लास्टिक मुक्त मॉडल सिटी” बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में खंडवा जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और इस वर्ष उज्जैन को इस उपलब्धि के लिए आगे लाना है, जिसके लिए नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने माधव कॉलेज के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों बल्कि सभी नागरिकों को प्लास्टिक त्यागने और हरित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देंगे।

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने इस अवसर पर न केवल पर्यावरण सरंक्षण के विषय में बात की, बल्कि बालिका संरक्षण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन में पढ़ाई कर रही ऐसी बालिकाएं जिनके पिता का निधन हो चुका है, उन्हें विधायक निधि से ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों में रचनात्मकता के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भी जागृत करती है।

इस आयोजन में माधव कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कल्पना वीरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरणीय चेतना के लिए युवाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष बुद्ध सिंह सेंगर, कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना गुप्ता, जी.डी.सी. के प्राचार्य डॉ प्रशांत पुराणिक, समाजसेवी जगदीश पांचाल, पार्षद गब्बर भाटी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र आंजना और महामंत्री शानू मेहता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जफर महमूद ने किया जबकि डॉ. अल्पना उपाध्याय ने आभार प्रदर्शन किया।

पोस्टर प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्वरूपों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को अपनी रचनात्मक तूलिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। विशेष बात यह रही कि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और सभापति कलावती यादव ने भी स्वयं पोस्टर बनाकर इस मुहिम में अपनी रचनात्मक भागीदारी निभाई।

Leave a Comment