जगन्नाथ रथ यात्रा उज्जैन : 7 दिन विश्राम के बाद अब 5 जुलाई को होगी नगर वापसी, हजारों भक्त होंगे शामिल; तासा-कीर्तन से गूंजेगी नगरी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा अपने विशेष चरण में पहुँच गई है। 27 जून को इस्कॉन मंदिर उज्जैन से निकली रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा देवी जी गुंडिचा मंदिर (जो कालिदास अकादमी परिसर में विशेष रूप से निर्मित किया गया है) पहुंचे थे। यहां पर भगवान ने 7 दिन तक विश्राम किया। इस दौरान कालिदास अकादमी प्रांगण में भव्य गुंडिचा मंदिर की स्थापना की…
और पढ़े..