- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के खाचरौद में बुधवार दोपहर बैंक ऑफ इंडिया शाखा के अंदर एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई। एक रिटायर्ड शिक्षक के बैग से एक लाख रुपए दो महिलाओं ने मात्र दो मिनट से भी कम समय में उड़ा लिए। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है।
सोयाबीन बेचकर आए थे पैसे जमा कराने
पुलिस के मुताबिक, ग्राम रामातलाई के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र मदारिया सोयाबीन बेचकर बैंक पहुंचे थे। दोपहर लगभग 12 बजे उन्होंने बैंक से कैश निकाला और करीब 500-500 रुपए की दो गड्डियां अपने झोले में रख लीं। इसके बाद वह बाहर लगी मशीन पर पासबुक अपडेट कराने लगे।
उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि दो महिलाएं उन्हें पहले से फॉलो कर रही हैं और मौका तलाश रही हैं।
शॉल की आड़ में चोरी: महिला झुकी और मिनटों में रकम गायब
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि दो संदिग्ध महिलाएं ग्राहक के बेहद नजदीक पहुंच जाती हैं। इन्हीं में से एक महिला धीरे से झोले के पास झुकती है और अपनी शॉल की आड़ में शिक्षक के बैग से एक लाख रुपए की गड्डियां निकाल लेती है। दूसरी महिला उसके पीछे खड़ी होकर माहौल पर नजर बनाए रखती है। चोरी अंजाम देकर दोनों महिलाएं चुपचाप बैंक से निकल जाती हैं।
मदारिया जब घर पहुंचे और झोला देखा, तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ। तुरंत बैंक पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी दी।
बैंक मैनेजर का बयान: “गार्ड मौजूद है, लेकिन ग्राहकों को भी अलर्ट रहना चाहिए”
बैंक ऑफ इंडिया खाचरौद शाखा के प्रबंधक हंसराज मीणा ने बताया कि घटना पूरी तरह कैमरे में रिकॉर्ड है और ग्राहक की शिकायत पर मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा—
“शाखा में गार्ड मौजूद है, लेकिन इस समय सोयाबीन सीजन और शादियों का मौसम होने के कारण बैंक में कैश की आवक-जावक ज्यादा है। ऐसे में ग्राहकों को खुद भी सतर्क रहना जरूरी है।”
पुलिस जांच में तेज़ी, संदिग्धों की खोज
खाचरौद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया है और दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये महिलाएं स्थानीय हैं या किसी गिरोह से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक में कैश लेनदेन करते समय किसी अजनबी के नजदीक आने पर सतर्क रहें।