मंदिर में नहीं ले जाने दिए मोबाइल, दूध की थैली प्रतिबंधित, टोकनियां चैक की
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था महाकाल के भरोसे ही है। एडीजी ने तत्काल निर्देश दिए मंदिर पहुंचकर बारीकी से इंतजामात देखे और वहीं करे जो सिंहस्थ में किया था। अफसर सक्रिय हुए और मंदिर में सख्त चैकिंग हुई। मंदिर के आम रास्ते से प्रवेश के दौरान किसी को भी मोबाइल मंदिर में नहीं ले जाने दिया गया। फूलों की टोकरियां देखी गई। दूध की थैली रोक दी गई। अब रोज ऐसा ही होगा। एडीजी का निर्देश…
और पढ़े..