क्लीन शिप्रा के लिए जुटे निगमकर्मी
क्लीन शिप्रा के लिए मंगलवार सुबह ५ बजे से नगर निगम के ४५ कर्मचारी विभिन्न घाटों की सफाई के लिए जुटे। रामघाट से दत्तअखाड़ा, नृसिंह घाट व सुनहरी घाट तक कर्मचारियों ने कई गाडिय़ां भरकर कचरा निकाला। इस दौरान नदी से कचरा निकालकर घाट पर डाला गया और नगर निगम के वाहन उसे उठाकर ले गए। दरअसल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शहर सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु शिप्रा में स्नान करने के लिए पहुंचे थे।…
और पढ़े..