- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
आठ गांवों के किसान बोले- खूंटे से बंधी हमारी गायें ले गए निगमकर्मी
उज्जैन | आठ गांवों के किसानों ने मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे से मुलाकात की। उन्होंने कहा-हम किसान हैं, कोई धंधेबाज नहीं कि रुपयों के लिए पशु आवारा छोड़ दें। दो दिन पहले निगम का अमला गांव में आया और खूंटे से बंधे पशुओं को अपने साथ ले गया। विरोध करने पर किसानों के साथ अभद्रता भी की। यही नहीं किसानों के परिजनों जिनमें युवतियां भी थी, उनको अपशब्द कहे। नीमनवासा के राधेश्याम मालवीय ने कहा-मेरे दुधारू पशु पकड़कर कपिला गोशाला ले गए। छुड़ाने लगा तो दादागिरी करने लगे। अायुक्त ने कहा-निगम के अमले को गांवों में नहीं जाने की हिदायत दी है। इसके बावजूद भी कोई गए हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। जो गायें गांवों से लाकर कपिला गोशाला में छोड़ी हैं, उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
किसान मोर्चा की अगुवाई में शंकरपुर, पंवासा, नीमनवासा, माधवपुरा, मोरूखेड़ी, हामूखेड़ी, मुल्लापुरा, मोहनपुरा के किसान पहले आगर रोड स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचे लेकिन आयुक्त नहीं मिले। अध्यक्ष चंद्रविजयसिंह ने मोबाइल से संपर्क किया तो किसानों को मेला कार्यालय बुलाया। मेला कार्यालय पहुंचे किसानों ने कहा-ग्रामीण क्षेत्र भले ही शहर का हिस्सा हो गया है लेकिन वहां अब भी बड़ी संख्या में पशु हैं लेकिन सभी अावारा नहीं हैं। शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ने की जगह गांव में खूंटे से बंधे पशुओं को क्यों लाया जा रहा है।