सीवरेज लाइन:750 मीटर लंबी टनल बनेगी, पहली बार जापानी मशीन से जमीन के भीतर 40 फीट नीचे खुदाई
शहर का जल-मल ट्रीटमेंट प्लांट सुरासा तक ले जाने वाली सीवरेज मैन ट्रंक पाइप लाइन डालने के लिए प्रदेश में अमृत मिशन 1.0 में पहली बार जापानी टनल बोरिंग पद्धति का प्रयोग किया जाएगा। मैन ट्रंक के अंतिम छोर की विक्रांत भैरव से काल भैरव होते हुए 750 मीटर की पाइप लाइन डाली जाएगी। पाइप लाइन डालने के लिए जापान की टनल बोरिंग पद्धति का उपयोग होगा। यहां 1600 मिमी व्यास की पाइप लाइन डलेगी।…
और पढ़े..