नगर का निगम:साढ़े सात करोड़ का प्रोजेक्ट 9 करोड़ का हुआ, ढाई साल बाद भी नहीं मिली दुकानें
दूध तलाई क्षेत्र में पुराने मार्केट को तोड़कर बन रहे नए मार्केट का निर्माण ढाई साल बाद भी अधर में है। दुकानें बनी नहीं और तीन किस्त जमा कराने के बाद भी निगम अफसर चौथी किस्त मांग रहे हैं। कारण, प्रोजेक्ट की डिजाइन में बदलाव किया, जिससे साढ़े सात करोड़ का प्रोजेक्ट नौ करोड़ का हो गया। दो करोड़ रुपए ठेका कंपनी को नहीं मिले तो उसने भी काम बंद कर दिया। नुकसान सीधे व्यापारियों…
और पढ़े..